“
चाय के कुल्हड़ ने देखे हैं यहां बकैती के किस्से
बेवजह मशहूर है यहां हर बनारसी के किस्से
और मुरारी जैसा रख रहा हूं ख़ुद को,
क्योंकि हमने भी सुना है जोया और कुंदन के किस्से।।
इतनी इल्तज़ा है संभाल ख़ुद को
क्योंकि सिर्फ़ किताबों में मशहूर है ये मुहब्बत के किस्से।।vibha Pathak
”