“
ब्यूटी और बीस्ट की कहानी (Beauty and the Beast kahani)
एक समय की बात है, एक व्यापारी अपनी तीन बेटियों के साथ रहता था. व्यापारी को अपनी तीनो बेटियों से प्यार था. एक दिन उसे किसी काम से दूसरे देश जाना था, जाने से पहले व्यापारी ने अपनी तीनो बेटियों को अपने पास बुलाया और पूछा, “मेरी प्यारी बच्चियों, कहो मैं परदेस से तुम तीनों के लिए क्या लाऊं?”
पहली बेटी ने सुन्दर कपडे और दूसरी बेटी ने गहने मंगवाए.
”