“
आओ गीत लिखें ------
विष्णुपद छंद [सम मात्रिक]
विधान – 26 मात्रा,
यति ---16,10 पर ,
पदांत वाचिक भार --- 112 l
कुल चार चरण, क्रमागत दो-दो चरण तुकांत l
〰️〰️〰️〰️〰️🌺
सपने अपने होते सुनलो,सोचो क्या करना।
जो चाहोगे मिल जायेगा,आह नही भरना।
गिरकर उठना उठकर चलना,राह कठिन चुनना।
जो दिल है कहता तुम समझो,बात सही सुनना।
जीत मिलेगी खुशियाँ होगा,अहम नही भरना।
सपने अपने होते सुनलो,सोचो क्या करना।
*अजय '
”