Sushma Tiwari
Literary Colonel
AUTHOR OF THE YEAR 2019,2021 - NOMINEE

157
Posts
155
Followers
4
Following

मैं सुषमा तिवारी मुंबई से हूं । दिल के भाव लेखनी से कागज पर उतारने की चाहत है बस। Kalyan Maharashtra

Share with friends

उगता सूर्य दर्शाता है प्रेरणा देता है मुझे अंधेरा सूर्य के जाने से नहीं होता जीवन में सही समय पर रोशनी होगी सफलता के प्रकाश की उम्मीद ना छोड़िए

खड़े है अब भी वहीं, तेरी एक झलक तक नहीं दिखाई दे तेरी यादों के सहारे बस ज़िंदा है, रहम कर और रिहाई दे अब आगे जाना नहीं, पीछे का रास्ता ना दिखाई दे दुनिया वाले मगरूर कहने लगे हैं, अब कौन इन्हें सफाई दे

हम दीवाने ही थे जो रो रहे थे खुशियां कम नहीं मिली थी बस मुट्ठी छोटी थी हमारी

चलो एक बार फिर शुरू करते हैं पतझड़ गई, इक नई बहार लाते है उम्मीदों के जो झड़ गए थे फूल वो इक बार फिर से खिलाते है

गुजरे हुए वक़्त की पोटली बाँध दीजिए आने वाला वक़्त बाहें फैलाए खड़ा है

आप कोशिश क्यूँ नहीं कर लेते हमे तोड़ने की जनाब! हम वक़्त से लड़कर मजबूत हुए है

मेरी माँ मेरा इंतज़ार कर रही है जीने के लिए इतनी प्रेरणा बहुत है

उनके एहसानों का बदला कोई देगा नहीं फ़िर भी, ना चांद चमकना ना सूरज उगना छोड़ता है कभी

गिनती आती है पर खुशियां गिन नहीं सकते हँसना आता है फ़िर भी ग़मों की गिनती छोड़ी नहीं


Feed

Library

Write

Notification
Profile