गूँज उठा सर्व ब्रह्माण्ड में वंदेमातरम का नारा। जो शहीद हुए सरहद पर उनको नमन हमारा।। शूरवीरों की शहादत पर गर्वित है जग सारा। पवित्र देश भारतहै , जन-गण-मन का प्यारा।। नीलम शर्मा ✍️
प्रकृति ने आज फिर घूँघट हैं खोले, असर दिख रहा चमन में है डाली डाली । वही है वही होगा सबसे अज़ीम आदम कि वो जिसने बचा ली जहां में हरियाली। कोई न होगा गुलिस्तां का लुटेरा 'नीलम' गुलों का क़ातिल न होगा चमन का माली। नीलम शर्मा ✍️
बदलो अपना दृष्टिकोण दुष्कर्मों को कर दो गौण व्यूह बुराइयों का तुम भेदो सद्भावों के बन षटकोण! नीलम शर्मा ✍️
विस्मृत जीवन है हर पल में, सप्त स्वर नदियां कल- कल में, आओ जीवन मधुर बनाएँ, क्षणभंगुर जीवन प्रतिपल में । नीलम शर्मा✍️