Neelam Sharma
Literary Colonel
151
Posts
152
Followers
0
Following

नज़्मों में लिखकर नीलम नाम तेरा, अनगिनत बार तेरी छुअन को छुआ है मैंने।

Share with friends

गूँज उठा सर्व ब्रह्माण्ड में वंदेमातरम का नारा। जो शहीद हुए सरहद पर उनको नमन हमारा।। शूरवीरों की शहादत पर गर्वित है जग सारा। पवित्र देश भारतहै , जन-गण-मन का प्यारा।। नीलम शर्मा ✍️

प्रकृति ने आज फिर घूँघट हैं खोले, असर दिख रहा चमन में है डाली डाली । वही है वही होगा सबसे अज़ीम आदम कि वो जिसने बचा ली जहां में हरियाली। कोई न होगा गुलिस्तां का लुटेरा 'नीलम' गुलों का क़ातिल न होगा चमन का माली। नीलम शर्मा ✍️

इंसानियत और नम्रता है सुंदर आभूषण समान। व्यवहार निखार व्यक्ति को मिलती नव पहचान।।

बदलो अपना दृष्टिकोण दुष्कर्मों को कर दो गौण व्यूह बुराइयों का तुम भेदो सद्भावों के बन षटकोण! नीलम शर्मा ✍️

विस्मृत जीवन है हर पल में, सप्त स्वर नदियां कल- कल में, आओ जीवन मधुर बनाएँ, क्षणभंगुर जीवन प्रतिपल में । नीलम शर्मा✍️

पहले बन ख़ुद की आवाज़! पहले बन ख़ुद का आगाज़! ख़ुद से हारे है हार तुम्हारी, ख़ुद से जीत है सुरमय साज़! नीलम शर्मा ✍️


Feed

Library

Write

Notification
Profile