Words whispered through the mind, find solace in the poetry of poets.
Words whispered through the mind, find solace in the poetry of poets.
मत कर खुद पर इतना गरूर,
की हो जाये सबसे दूर,
अभी भी वक़्त है, कर अपने घमंड को चूर,
क्यूंकि गिरगिट की तरह वक़्त को बदलते देखा है हमने,
आज नहीं तो कल उनका भी वक़्त आएगा।
जब तू पछतायेगा,
और वोह इतराएगा।
one life,
one earth
let's make it worth!!
गरम चाय की प्याली,
पेन की स्याही,
दिल में एहसास,
बना देते है एक कवि को ख़ास!!
रास्ते भी बनेगे,
और मंज़िले भी मिलेंगी,
रोशन रहेगा कारवां तेरा,
क्यूंकि खुदा भी मदद उनकी है करता,
जो खुद कुछ है करता।
माना की तुम बोलते कम हो,
बयां करना आता नहीं,
पर तुम्हारी चुपी से हो गया मुझे इतना प्यार,
की अब हमे बोलना आता नही!!
खुदा से यही है एक दरखास्त,
जिस के लिए आज मेरा दिल है रोया,
उस दिल में भर दो ख़याल जरा सा मेरा!!
वोह भी क्या दिन थे,
हर किसके नाम से चेक करते थे फ्लेम्स,
बीमार होने पर चलते थे दादी- नानी के नुस्के,
पेंसिल के छिलको को संभालना,
क्यूंकि उनको दूध में भिगो कर रबर जो होता था बनाना!!