Indu Kothari
Literary Colonel
85
Posts
0
Followers
0
Following

None I'm Teacher Education department Uttarakhand

Share with friends

श्याम अब्र गगन पर छाये विरहन के मन को तड़पाये सांझ सकारे तेरा पंथ निहारे नयन नीर झरे दिल भी हारे इंदु कोठारी ✍️

कर गुंजित वह कुंज गली उपजा मधुकर हिय अनुराग हुआ सुवासित सारा उपवन बिखरा परिमल झरा पराग इंदु कोठारी ✍️

नसीर बना कर पंछी को क्यों निज भाषा सिखा रहे मानव हो मानव ही बने रहो क्यों यह दानवता दिखा रहे इंदु कोठारी ✍️

उदयाचल पर देख भानु को हर्षाया व्योम धरा मुस्कराई हो सर्वत्र समता विश्वबंधुत्व दिखे मानव मन की परसाई इंदु कोठारी ✍️

चांद से गोरे मुखड़े पर बिखरी भीगी अलकें अलसुबह उनींदे लोचन मसि रेखित थी वे पलकें इंदु कोठारी ✍️

भयभीत जीव जगत में हरपल ढूंढ रहा है माया अंतर्मन कलुषित भया बाहर फकत दिखावा

खुशियों भरा हो आलम सारा पग पग पर हरियाली आशा के सुमनों से निर्मित हो जीवन की हर डाली इंदु कोठारी ✍️

गगन घिरी घनघोर घटा श्वेत श्याम है जलद अटा मोर पपीहा खुश हो नाचे देख के सुंदर नीरद छटा इंदु कोठारी ✍️


Feed

Library

Write

Notification
Profile