Shalinee Pankaj
Literary Brigadier
162
Posts
142
Followers
1
Following

जमीं पे आफ़ताब हूँ मैं,अच्छाई का बेजोड़ मेहराब हूँ मैं। चाह नही ऊंचाइयों को छूने की,ऊंचाइयों की शुरुआत हूँ मैं।।

Share with friends

हाँ, बहुत सारे दोस्त है मेरे पर मेरे बेस्ट फ्रेंड के बेवजह रूठ जाने से कोई अपना सा नही लगा किसी की wish नही किया मैंने #स्वरचित शालिनीपंकज

समय के साथ क्यों लोग बदल जाते है वजूद वही पर क्यों जज्बात बदल जाते है। ◆शालिनीपंकज◆

चाहती हूँ तुझसे कह दूँ दिल की सारी बात ये सोचते सोचते ही बीत जाती है सारी रात। ◆शालिनीपंकज◆

बीत जाती है उम्र तमाम किसी के दिल में जगह बनाने में और कुछ पल ही लगता है सब ख़ाक में मिलाने में। ◆शालिनीपंकज◆

सोचती हूँ लौट जाऊँ उस राह पे जहां से मिलना नामुमकिन हो शालिनीपंकज

वक्त बदल गया या फितरत बदल गयी तेरी शालिनीपंकज

तेरी नादानी मेरी जिद बन गयी तेरी बातें मेरी ईश्क बन गयी साथ चले थे इस सफर में हम पलट के देखि जो मैं तन्हा रह गयी। शालिनीपंकज

थम सी जाती है जिंदगी, कुछ पल को.. हवा के झोंकें की तरह,तुम याद जब आते हो।। शालिनीपंकज

टूटे हुए आईने में कभी सूरत नही सँवरता! दिल के टूट जाने से रोशन जहाँ नही होता!! गर टूट जाये दिल ..........तो कोई गम नही मुर्दा लोगो की भीड़ में एक हम भी शामिल हो लिए। शालिनीपंकज


Feed

Library

Write

Notification
Profile