Shubham Srivastava
Literary Colonel
AUTHOR OF THE YEAR 2019 - NOMINEE

45
Posts
63
Followers
0
Following

शुभम् श्रीवास्तव पेशे से एक सॉफ्टवेर इंजिनियर है | स्वभाव से अंतर्मुखी | इनको संगीत, लेखनी और चेस खेलने में दिलचस्पी है |

Share with friends
Earned badges
See all

अवसाद दीमक बनकर दिल को दुर्बल कर देता |

Build yourself brick by brick you'll be Burj Khalifa someday.

समानता ख्याली संकल्पना है | ये सिर्फ व्यक्ति के मन में शांति व्यवस्थित करने के लिए है | प्रकृति पर जो अधिपत्य अपना स्थापित करता है वो उसकी हो जाती है यही नियम है | जंगल में कभी शेर और हिरण सामान नहीं होते | यही सत्य है |

तीन दोस्त थे जो चाहकर भी एक दूजे से नहीं मिल पाते थे ना कोई नफरते थी, ना कोई लड़ाई और ना ही कोई ज़िम्मेदारी उनका नाम था ‘बीता हुआ कल ‘,’आज’ और ‘कल’

हम वाकिफ़ है बचाव से पाँच पेड़ काटकर एक होर्डिंग पर बड़े-बड़े अक्षर में लिखा गया ‘ सेव ट्रीज ‘|

कोख़ उसकी थी निर्णय रिश्तेदार ले रहे थे जिस्म जिसका फिर क्यों नहीं अधिकार उसके ?

मनुष्य का सही ग़लत का चयन या निर्णय उसकी सहुलियतों पर होता है |

दुनिया के दंभ में दम तोड़ता ईमान | असूलों के अंगारों पर चलना आखिर कब रहा है आसान|

जिम्मेदारी,जरुरत और जिद के बीच में सामंजस्य बिठाना ही ज़िन्दगी है |


Feed

Library

Write

Notification
Profile