शांति, सुख, प्रेम का पाठ पढ़ाया आपने, बेरंग जीवन को रंगो से सजाया आपने ! हम सब संताने आपकी भटक रहे हैं प्रभु, लालच, घृणा पाप , नही सिखाया आपने!! ✍ शैलेन्द्र गौड़
मन भंवर में फंस गया ऐ ऐसे सोचे सोचे निकले भला कैसे! लत बुरी, पथ गलत,समझे न, मरे न जब तक कहे हाय पैसे!! ✍ शैलेन्द्र गौड़
🙏जय श्री कृष्ण जी🙏 तुम हमारे हो हम तुम्हारे हैं, प्यासे नैना सूरत निहारे हैं! बैठ चरणों में , मैं बाते करूं , तन की सांसें प्रभु सहारे हैं !! ✍ शैलेन्द्र गौड़ अम्बेडकर नगर ( उत्तर प्रदेश)
चाह में चाहत फीकी पड़ने लग गई, दिल में नजदीकियां खलने लग लगी! कभी विश्वास में कटती थी ऐ जिन्दगी, अब विश्वास की दीवार ढहने लग गई!! ✍ शैलेन्द्र गौड़ 🙏🙏
राधे श्याम प्यारे श्याम देना ध्यान गरीब पर, सांवरे नजर रखना थोड़ा करीब पर! बड़ा मुश्किल लगे जीना ऐ जीवन प्यारा, तेरी बनाई दुनिया चलती बड़ी तरकीब पर!!
🌹🌹जय श्री कृष्ण🌹🌹 साथ मिला पल पल मुझको कान्हा तेरा, सांसें कहती मन कहता हैं ऐ कान्हा मेरा! गुनगुनाऊं धुन तेरी प्रभु मैं बनकर दिवानी, रहे बसा हरपल मुझपे प्रभु प्यार का डेरा!! ✍ शैलेन्द्र गौड़
🌹🌹राधे राधे जय श्री कृष्ण🌹🌹 हरे कृष्ण हरे कृष्ण हरे हरे, पूजा करुं बार बार, बदले में चाहूं हे प्रभु, बस थोड़ा थोड़ा सा प्यार! नंद दुलारे यशोदा के प्यारे सुन लो विनती हमार, सुखी होके गाए हरे कृष्ण हरे कृष्ण सारा संसार!! ✍ शैलेन्द्र गौड़ 🙏🙏