Sarbani Daripa
Literary Captain
37
Posts
28
Followers
7
Following

I'm Sarbani and I love to read StoryMirror contents.

Share with friends

मशहूर होने की ख्वाहिश नहीं है हमें आप हमें पहचानते हैं वस उतना ही काफी है! अच्छे ने अच्छा और बुरे ने बुरा कहा हमें क्योंकि जिस को जितनी जरुरत थी उसने उतना ही पहचाना हमें!!

हस्तिनापुर हो या मणिपुर हैवानियत एक सा फैला। मौन था तब भी राजसभा मौन है अब भी राजसभा।।

यह अस्तित्व की लड़ाई है नारी क्या तुम लड़ पाओगी? नारी कोई खिलौना नहीं क्या जग को समझा पाओगी??

क्रोध, अंहकार और कटू वचन रावण के है बड़े प्रिय आभूषण । भूल कर भी पहन ना लेना खो दोगे तन, मन,धन और प्रियजन ।।

हर रिश्ते में दोस्ती हो तो कोई बात बने बेवजह का रिश्ता हो तो कोई बात बने

आयत की तरह हर अल्फाज़ तेरा तू सबसे जूदा,ए- नुऱे ख़ुदा !

'शब्द'! यह 'शब्द' भी बड़े कमाल के होते हैं कभी तीर से होते हैं, तो कभी ढाल से होते हैं अर्थों को कुछ संभाले, कुछ बिखेरे होते हैं सच पूछो तो हर सोच का आईना होता हैं ज़रा संभल कर कहिए इसे जनाब आप के यह 'तारीफ' होते हैं। 'शब्द' भी बड़े कमाल के होते हैं । यह 'शब्द' भी बड़े कमाल के होते हैं ।

अब लोगों की मौत महज़ एक गिनती है। जिंदगी कब सबकी एक जैसी कीमती है।।

I'm truth... So I'm​ beautiful... I'm perfectly perfect... I'm Shiva!!


Feed

Library

Write

Notification
Profile