सेहत सबसे ऊपर जाने संत मुनि परम ज्ञानी सेहत से बड़ा ना धन कोई बन्दे सही स्वास्थ्य ता उम्र सुख गामी @RSKS
ज्ञान भरे जिसमें इतना धरती अम्बर भी ना सम पाए किताब ही सच्चा मित्र हुए कई राज पन्नों मे छिपाए.. @RSK
बोझिल राहों में संबल सा काँपते पावों को स्थिर करें साहस का रस पी के पिर्ये हर कदम पर्गति के तीर धरे @RSK
कहीं ले हाथों मे बंदूक कहीं सीने मे अन्न उगाते हैं विज्ञान से दे उड़ान देश को राष्ट्रीय नायक कहलाते है @RSK
हर रोज़ खुशबू उनकी मुझे अंदर तक भिगा जाते है ये प्यार ही है जिनकी यादो मे मेरे होंठ मुस्कुरा जाते है @RSK
क्यों करे गम कि, समझे हि नहीं बस पैसों में सबकुछ तौल गए जाने भी दो, ना याद करो पल गर बीच राह में हमको छोड़ चले @RKS