लिखने का प्रयास कर रहा हूँ
मैं चोर हूँ, उन लम्हों का जिन्हें तुमने बड़ी मशक्क़त से सजाया है चुरा लूँगा सब एक बार में, मैं वक़्त हूँ, गुज़र जाऊँगा हाथ न आऊँगा। - amit kori
जो कुछ नहीं बोलता कुछ नहीं करता वो मर जाता है , और जो मर जाता है कुछ नहीं बोलता कुछ नहीं करता - अमित कोरी
ज़माना खड़ा हो गया समझदारी की कतार में जब कुछ लोगो ने मुझे इश्क़ में लड़खड़ाता देखा।