Renuka Chugh Middha
Literary Colonel
AUTHOR OF THE YEAR 2019 - NOMINEE

118
Posts
131
Followers
0
Following

ख़्यालों , कल्पनाओं और कुछ कड़वी मीठी हक़ीक़तों को लफ़्ज़ों मे ढालने का इरादा किया है । आपके मन को छू जायेंगे ये पूरा यक़ीं है । आप भी ....केवल फोलो नही करे वरन् अपनी अमूल्य प्रतिक्रिया अवश्य दे। आपकी प्रतिक्रिया मेरी लेखनी को और धार देगी व लेखन में प्रोत्साहन मिलेगा । बेहद शुक्रिया आपका 🙏🏻

Share with friends
Earned badges
See all

हर मुश्किल में साथ देने वाली प्रथम गुरू/शिक्षक माँ को हार्दिक नमन 🙏🏻🥰

जिन्दगी में बहुत ग़म थे , फिर भी ,मै पी गया , बहुत हसरतें रही बाक़ी , फिर भी ,मै जी गया @रेणुका

सिनेमा के जैसी है ज़िन्दगी, हर रोज़ इसके दृश्य बदलते है ।। @रेणुका

तेरे रंगों में सफ़र करती रही .... बन नशा अबीर का !! @ रेणुका

सिर्फ़ “लगाने “से क्या होता है भला ... रंगों में “घुल “भी जाओ तो बात बने ।। @ रेणुका

नारी बग़ावत का शोर गूंजता है ज़हन में .........., ख़ामोश है फिर रहती , दर्द हूकँता है जिस्म में उसके ...........चुपी ओढ़े फिर भी है रहती । क्यू है बेबस इतनी,अपनों के ही ख़ातिर ..अपनों ने ही छली है , बना पत्थर का खुद को , हँसते लबों से ज़ख़्मों को है सिलती रहती ।। @रेणुका #Happy Women’s Day 🌺

बग़ावत का शोर गूंजता है ज़हन में , ख़ामोश है फिर रहती , दर्द हूकँता है जिस्म में उसके चुप्पी ओढ़े फिर भी है रहती । @ रेणुका (AAS)

तेरे साथ गुज़ारा हर वो लम्हा , सदियों तक याद रहेगा । तेरा वक़्त ,मेरी सदा यूँ मुझमें , बनके इक याद गूंजता रहेगा। @ रेणुका

मेरी इच्छा है कि मै बहुत ख़ुश रहूँ , लेकिन मुझे खुशी दूसरों को ख़ुश देखकर होती है ।। @ रेणुका


Feed

Library

Write

Notification
Profile