Tejeshwar Pandey
Literary Brigadier
105
Posts
307
Followers
6
Following

✍️ लाइक का प्यासा नही ! कमेंट का भूखा नही ! शेर करने की कोई लालसा नही ! ✍️ बस हमारे शब्दो को पढ़ कर दिल से मुस्कुरादों यही काफी है बस हमेशा मुस्कुराते रहो खुश रहो मस्त रहो ..! ✍️ हम बस मुस्कुराना जानते है मुस्कुराने के सिवा और कुछ नही जानते ! ✍️ ये ज़िन्दगी हमे हर पल कुछ न कुछ सिखाती रहती है !... Read more

Share with friends

✍️ मेरे इस दिल को तेरी मौजूदगी अच्छी लगती है पर क्या कहु अब इस दिल को तेरी गैर मौजूदगी इस कदर खलती है की मानो जैसे हमारी धड़कनो से सांसे रूठ गई हो हमसे हमारी ज़िन्दगी मानो खफा हो गई हो तेर ना होने से मुझे मेरे ना होना का एहसास होने लगा है !

लबो पे जो ख़ामोशी थी भीतर उसने बहुत शोर मचाया हुवा था लब भलेही खामोश थे पर वो आंखे भीतर मचे उस तूफान की गवाही देरही थी !

नाराज़गी लबो तक रहे तो ठीक है दिल तक पहुंचते ही भीतर घाव करजाति है !

वक़्त खुद बदलता रहता है और दोष हमें देता है !

वजह है तभी तो ये ज़िन्दगी जी रहे है हम सांसे है तभी तो ये ज़िन्दगी है यहाँ वजह को भी वजह है तभी तो बेवजह वजह है ज़िन्दगी में !

✍️ तू उस शिग्रेट की तरह है जो कश एक बार लगाई औऱ कम्बखत उम्र भर की लत लग गई ...! ( शिग्रेट सेहत के लिए हानिकारक है औऱ तेरी मोहिब्बत ज़िन्दगी के लिए लाभदायक है )

✍ कमाल है न अब तो ये दिल भी दर्द से किराया मांगता है...ये पलकें भी इन आँखों की नमी का जिम्मेदार हमें मानती है और अब तो वक़्त भी हमारी मोहोब्बत से उन यादो का हिसाब मांगती है !

✍ सोचता हु की न जाने क्या होगा तुम्हारा जब कोई चाहेगा तुम्हे मेरी तरह और कोई छोड़ देगा तुम्हे तुम्हारी तरह..!!

✍ ऐ ज़िन्दगी वैसे तो तू बोहोत खूबसूरत है पर मेरी मोहोब्बत के बिना तू मुझे अच्छी नहीं लगती !


Feed

Library

Write

Notification
Profile