@nmitaa-guptaa-mnsii

नमिता गुप्ता 'मनसी'
Literary Captain
87
Posts
12
Followers
0
Following

मेरी कविताएं मेरे लिए एक डायरी के जैसी हैं✍️ , जो भी और जैसा भी किसी विषय पर सोचती हूं , वैसा ही कविता के रूप में लिखने का प्रयास करती हूं ,शायद इसीलिए "मनसी" हूं ✍️✍️

Share with friends
Earned badges
See all

सुनों.. बहुत गुफ्तगू करती हूं मैं अक्सर तुमसे अपनी कविताओं में , ..चुप रह जाने के बाद भी !!

कभी-कभी.. आसमान समेंटने की कोशिश में ..छूटते जाते हैं जमीं से भी !!

बहुत कुछ कहा.. ..रह फिर भी अनकहा !!

..पता नहीं आज तुमसे ही इतनी बात क्यों ?

इश्क हो चला है अपने ख्वाबों से भी अब, ..तुम रोज जो चले आते हो !!

धुंध छाई है इस तरह कि अपनें दिखते ही नहीं हैं, ..जो दिखते हैं वो अपने हैं ही नहीं !!

कभी-कभी जरूरी नहीं होते "शब्द" ..महसूस कर लेते हैं बिना कुछ कहे ही !!

दर्द ठहर जाता है जब ठहरे आंसुओं की तरह सदैव असहनीय ही रहता है !!

बेशक मेरी कविताएं अधूरी हों लेकिन उनके सवाल वाजिब हैं .. और पूरे भी !!


Feed

Library

Write

Notification
Profile