@dr-chanchal-chauhan

Dr. Chanchal Chauhan
Literary General
AUTHOR OF THE YEAR 2021 - NOMINEE

417
Posts
1
Followers
0
Following

हिन्दी और मैं जैसे शरीर और आत्मा । मेरे भावों की अभिव्यक्ति का एकमात्र विकल्प सिर्फ हिन्दी भाषा है। स्टोरी मिर्रर मेरे सपनों मेरी आकांक्षाओं का मंच है जहाँ ये वर्णित हो साकार होते है।

Share with friends

जिस प्रेम में संबंध आत्मा से जुड़ा हो , उस प्रेम का अंत कभी नहीं हो सकता Dr Chanchal Chauhan

जिस प्रेम में संबंध आत्मा से जुड़ा हो , उस प्रेम का अंत कभी नहीं हो सकता Dr Chanchal Chauhan

जिस प्रेम में संबंध आत्मा से जुड़ा हो , उस प्रेम का अंत कभी नहीं हो सकता Dr Chanchal Chauhan

प्रेम सब्र है सौदा नहीं इसलिए हर किसी से होता नहीं

सब छोड़ रखा है मैंने श्रीजी पर उलझाया उसने है तो सुलझायेगी भी वही।

मैं रंगना चाहती हूँ जीवन को प्रेम के रंग से चाहती हूँ विश्वास का हर रंग जीवन को सजा ले मैं सतरंगी रंगों से सजना चाहती हूँ। सिर्फ राधा श्याम की हो जाना चाहती हूँ।

बड़ी मुद्दत के बाद आज उसकी मुस्कुराहट मिली मुझे आँखे ठहर गई सासें भी रुक गई

लोग कहते हैं भूल जा उनको आह ! क्या बिसात है मेरी? जो आँखों से ह्र्दय में उतर गया मुझे अपने रंग में रंग गया ।

कमा पाऊँ अर्जित कर पाऊँ खुशियाँ उदास चेहरों के लिए किसी का सहारा बन जाऊँ मेरे क़िरदार का मोल इतना कर दे श्री राधा।


Feed

Library

Write

Notification
Profile