यादें हमेशा साथ निभाती हैं कितनी भी दूर चला जाये कोई ये हर उम्र के किस्से अपनी मुट्ठी में बंद किये साथ रहती हैं ! ✍️ सीमा 'सदा'
कोई दर्द की बात करता है तो वो मुस्करा देता है ये भी एक दिन अपने साथ जीना सिखा देता है । ✍️ सीमा 'सदा'
चीखते रहे सन्नाटे शोर मचाया खामोशियों ने तेरे जाने के बाद .... अब सिर्फ उदासी साथ है मेरे ! ✍️ सीमा 'सदा'
असंभव शब्द सिर्फ डिक्शनरी में होता है हक़ीकत में तो हम लड़ना जानते हैं एक कोशिश करते हुये जिंदगी को पराज़य से कोसों दूर कर जीत की सीढि़यों पर बस चढ़ना औ’ चढ़ना जानते हैं !! ✍️ सीमा 'सदा'
बुनकर थी सांसे बनाती रहती लिबास नये जिन्हें पहनकर जिंदगी कभी मुस्कराती कभी गुनगुनाती कभी बस रूहानी हो जाती !! ... ✍️ सीमा 'सदा'