लिखने की चाहत है,, क्यों कि लिखने में कुछ तो बात है,, इन अल्फाजों में सुकून मिलता है क्यों कि हर अल्फाज़ में उसका प्यार छलकता है,, दर्द में थामकर वो हाथ मेरा साथ चलता है,, बस यही दुःख सुख मेरी लेखनी में झलकता है।।
No Audio contents submitted.