Dr.Purnima Rai
Literary Brigadier
238
Posts
135
Followers
0
Following

M.A ,Ph.D( Hindi),B.Ed Writer, professor,Singer, Editor Work for Humanity, https://achintsahitya.blogspot.com/?m=1

Share with friends
Earned badges
See all

काश !दिल के राज़ दिल में ही दफ़न रहते आज नहीं तो कल तुम्हें हम अपना कहते जुबां चुप रहती अगर दिल पत्थर का होता बेवजह बर्बाद होकर गम-ए-जुदाई न सहते

जिंदगी एक सज़ा बन गई आँख मेरी फिर आज नम हुई

काश !दिल के राज़ दिल में ही दफ़न रहते आज नहीं तो कल तुम्हें हम अपना कहते जुबां चुप रहती अगर दिल पत्थर का होता बेवजह बर्बाद होकर गम-ए-जुदाई न सहते

जिंदगी एक सज़ा बन गई आँख मेरी फिर आज नम हुई

दिलों में ओज भरती है सुबह की नव आहट सुनहली धूप से लब पे है बिखरी मुस्कुराहट न कोई गीत गूँजा है सजा न साज अब कोई सुकून देती है बस चिड़ियों की प्यारी चहचहाहट

तितली सी कोमल हूँ चंचलता से लबरेज़ हमेशा करवाती हूँ अपनेपन का अहसास! फिर भी पर मेरे कतरते हो इतना बता दो क्या मैं नहीं हूँ लड़कों सी खास!!

भुलाने वाले ने मुझे बेवजह भुला दिया! कम्बख्त ने यह भी न सोचा कि दूर जाते हुये अपना दिल ही वापिस ले जाता!

वफादारी का सुबूत देने के लिये दे दी अपनी जान ! हम पूछते हैं दुनिया से इससे बड़ी गद्दारी क्या होगी अपने आप से!!

वक्त से जख्म भर जायेंगे यह सोच कर ताउम्र दर्द सहते रहे दर्द सहने वाले से वक्त से वक्त संभला नहीं और दर्द देने वाले के लिए वक्त कभी बदला नहीं!


Feed

Library

Write

Notification
Profile