Zeetu Bagarty
Literary Captain
67
Posts
3
Followers
2
Following

My self zeetu Bagarty . M from Odisha. M a college students. I like writting poem and story so m here . And m a big supporting for Lgbt community.

Share with friends

बचपन में दुनिया की डर से, खुद को कैद कर लिया, जब समझ आई खुद की पहचान, खुद को खुद में ही समेट कर रख लिया, थोड़ी हिम्मत जुटाई जब खुद के लिये लड़ने की, तो दुनिया की डर से अपनो ने भी किनारा कर लिया, हमारे एहसासों को भी तो समझो कोई, हमने इंसान होकर कौन सा गुनाह कर दिया.. #gay

भुलाकर जिस्म की भूख कोई, बाते दिलों की करेगा क्या? खूबसूरत नही हूँ शक्ल से ज़रा, बताओ किसी को चलेगा क्या? कभी वो सिमट जायें बाहों में मेरी, कभी मैं सिर रख दूँ काँधे पर उसके हवस के शहर में कहीं ना कहीं, मुझे कोई मुझ-सा मिलेगा क्या ?

अश्क वजनी थे इतने कि पलके झुक गई तुम जो स्ठे तो, मानो जिंदगी रुक गयी..

भुलाकर जिस्म की भूख कोई, बाते दिलों की करेगा क्या? खूबसूरत नही हूँ शक्ल से ज़रा, बताओ किसी को चलेगा क्या? कभी वो सिमट जायें बाहों में मेरी, कभी मैं सिर रख दूँ काँधे पर उसके हवस के शहर में कहीं ना कहीं, मुझे कोई मुझ-सा मिलेगा क्या ?

काली पन्नों में लिखें तकदीरें बने रिश्तों की गवाही जनम जनम के कस्मे वादे बने टूटे दिल की परचाई बादलों की मेरी ये महल में छा गयी तन्हाई हमारी हर वो याद में जान है समायी चहरे पे मुस्कान लिए पीछे आँसू है छिपाई.....


Feed

Library

Write

Notification
Profile