कर्मचरियों को जितनी तड़प अपने वेतन के लिए होती हैं अगर उतनी तड़प अपने कर्ततव्य पालन लिए हो तो राष्ट्र को विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता, समझ लो हो गई मोक्ष प्राप्ति के लिए भगवद भक्ति।।
"यदि आपने (शिक्षक ने) मासूमों का बचपन बिगाड़ा तो
ईश्वर आपका बुढ़ापा बिगाड़ देगा।
क्योंकि आज उनका भविष्य सिर्फ आपके भरोसे है तो
ईश्वर के भरोसे आपका बुढ़ापा होगा।।"
*हरिसिंह मीणा*