Deepti DS
Literary Brigadier
AUTHOR OF THE YEAR 2020,2021 - NOMINEE

120
Posts
2
Followers
0
Following

Reader,writer

Share with friends
Earned badges
See all

खुद सह लेती सब,अपना कोई दर्द न बतलाया प्रभु कैसे मोम सी काया को,बिन ज्वाला पिघलना सिखाया एक रोटी माँगूँ तो चार रोटी का आटा एक रोटी पर चिपकाया फिर भी हमेशा माँ को बच्चा दुबला ही नजर आया माँ दुनिया का अनमोल तोहफ़ा जिसमें प्रभु रूप समाया आभार आपका माँ,जिसने बेशर्त मोहब्बत करना सिखाया ✍️दीप्ति

जीवन है एक नदिया की धारा हाँ वही धारा जिसमें गरम और करारी जलेबी बनती हैं😂😂 (धारा-निरंतर प्रवाह),(धारा-रेफ़ायंड तेल)

जीवन है एक नदिया की धारा हाँ वही धारा जिसमें गरम और करारी जलेबी बनती हैं😂😂 (धारा-निरंतर प्रवाह),(धारा-रेफ़ायंड तेल)

किसी के दयालु भाव को पागलपन मत समझियेगा क्यूँकि इस व्यक्ति का ये गुण किसी के लिए हितकर है और इसकी आवश्यकता आपको भी किसी रोज पड़ सकती है

किसी के दयालु भाव को पागलपन मत समझियेगा क्यूँकि इस व्यक्ति का ये गुण किसी के लिए हितकर है और इसकी आवश्यकता आपको भी किसी रोज पड़ सकती है

किसी के दयालु भाव को पागलपन मत समझियेगा क्यूँकि इस व्यक्ति का ये गुण किसी के लिए हितकर है और इसकी आवश्यकता आपको भी किसी रोज पड़ सकती है

दयालु भाव आपके व्यक्तित्व में चार चाँद लगा देता है इसलिए इस भाव को अपने से लुप्त न होने दें

आप कितने भी ग़रीब हों या अमीर दूसरों के प्रति दयालुता हमेशा रखनी चाहिये

किसी भी परिस्थिति में अपने दिल को मज़बूत रखना और मजबूत दिल में हमेशा दयालुता ज़रूर रखना


Feed

Library

Write

Notification
Profile