अंबिकापुर सरगुजा छतीसगढ़ से साहित्यकार, व्याख्याता जीवविज्ञान, समाजसेवा के लिए तत्पर अनिता मंदिलवार सपना जिन्होंने तीन विषय जीवविज्ञान, हिन्दी साहित्य और अंग्रेजी साहित्य में स्नात्तकोतर के साथ पीजीडीसीए, बी• एड• और साथ ही आकाशवाणी से वाणी सर्टिफिकेट प्राप्त है । आकाशवाणी अंबिकापुर में विगत बाईस... Read more
अंबिकापुर सरगुजा छतीसगढ़ से साहित्यकार, व्याख्याता जीवविज्ञान, समाजसेवा के लिए तत्पर अनिता मंदिलवार सपना जिन्होंने तीन विषय जीवविज्ञान, हिन्दी साहित्य और अंग्रेजी साहित्य में स्नात्तकोतर के साथ पीजीडीसीए, बी• एड• और साथ ही आकाशवाणी से वाणी सर्टिफिकेट प्राप्त है । आकाशवाणी अंबिकापुर में विगत बाईस वर्षों से महिलाओं के कार्यक्रम घर आँगन कार्यक्रम में कम्पीयरिंग कर रही हैं साथ ही लगभग तीस रेडियो नाटक, बीस रेडियो रूपक लिखे हैं और कहानियों, कविताओं का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन से भी हुआ है । उनकी रचनाएँ गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स, इंडिया बुक आँफ रिकार्डस में शामिल हुई है । युवा महोत्सव में नाटक प्रायश्चित का मंचन (आलेख और अभिनय)ब्लाक और जिले पर प्रथम स्थान प्राप्त । दो रचनाएँ गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल ।
दस एकल संग्रह प्रकाशित, 350 साझा संग्रहों में शामिल , छ: सौ से अधिक सम्मान साहित्य, शिक्षा और समाजसेवा के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय लगभग 600 से अधिक सम्मान प्राप्त हो चुके हैं जिसमें छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान 2019सरगुजा साहित्य भूषण सम्मान 2020नेशनल एण्टी हरासमेंट फाउंडेशन मध्य प्रदेश द्वारा नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड, इन्टरनेशनल आइकन अवार्ड 2020 पर्यावरण चेतना सम्मान 2018 ,मन आवाज अवार्ड 2018 (भोपाल )विश्व लेखिका संघ* द्वारा नारी रत्न सम्मान 2018, नारी रत्न सम्मान 2018 (पचमढ़ी ), लक्ष्मीबाई मेमोरियल अवार्ड 2019, महादेवी वर्मा शक्ति सम्मान 2020.सागर विश्व मानव विकास शिक्षा एवं जनसेवा संस्थान भारत, स्वदेश संस्थान, भाभा विज्ञान क्लब, गोण्डा विपनेट विज्ञान प्रसार नेटवर्क आफ साइंस क्लब भारत सरकार, शांति फाउंडेशन, भारत के सौजन्य से *नेशनल मदर्स ब्लेश अवार्ड 2020**
नेशनल पीस अवार्ड 2021 प्रमुख है । 40 पुस्तकों का संपादन कर चुकी हैं । सौ से भी अधिक साहित्यिक संस्थानों से संबद्ध होकर साहित्यिक सेवा कर रही हैं । Read less