Apne teddy ko teddy Diya क्या
अपने प्यार का तुमसे हम इजहार करते है
तुम ज़िन्दगी हो मेरी तुम्ही से प्यार करते है
©राहुल मोलासी
गुलाब को गुलाब देने की हिम्मत की है
फिर से मोहब्बत करने की जुर्रत की है
©राहुल मोलासी
गुलाब को गुलाब देने की हिम्मत की है
फिर से मोहब्बत करने की जुर्रत की है
©राहुल मोलासी
जीवन अपने सिनेमा जैसा
रोज़ का हसना रोज़ का ड्रामा
हर सीन यहां पर असली है
रीटेक के नहीं अनुमति है
ताजुरबो में क्रेडिट मिलता है
कभी हाउस फुल कभी फ्लॉप है
जीवन अपना सिनेमा जैसा
©राहुल मोलासी
मसला क्या है इसको समझना चाहिए
आदतें हो बुरी तो उनको बदलना चाहिए
©राहुल मोलासी
डर के कई नहीं निकले अब तक आपने घरों से
कुछ डर मारे ही निकाल आए अपने घरों से
वो क्या है इस जहां जिसको नहीं जीता है इंसा ने
के छीन लाए है ज़िन्दगी को मौत के मकान से
रख हौसला के हमने देखा है कितनो को
जाते हुए हारते कैंसर के रोग को
©राहुल मोलासी
बातों का तुम्हारी असर हो गया है
ज़ख्म अब बढ़ के कर्क हो गया है
जिस्म के कर्क का तो इलाज है पर
समाज का कर्क लाईलाज हो गया है
©राहुल मोलासी