आंखे मनुष्य का एक ऐसा आइना है बिना बोले ही बोलने की भाषा ये जानता है कभी किसी की याद में कुछ नम सी हो जाती है कभी अनहद खुशियों से आंखे भर जाती है
દુનિયા છે એક રંગમંચ અને હું એક નાનો એક્ટર, જાતજાત અને ભાતભાત નાં લોકો મળશે અઢળક, પોતાની કળા ઓળખીને બન્યો છું હું એક્ટર, જે ચાહો એ મળવા પહેલા કરવી પડશે મહેનત, માનો કે ના માનો પણ અદ્ભુત શક્તિ છુપાયેલી છે તમારી અંદર, દુનિયા છે એક રંગમંચ અને હું એક નાનો એક્ટર
ज़िन्दगी के कई इम्तिहान कुछ सिखाकर गए तो कुछ जिताकर । यूं ही नहीं मिलती मंजिल सिर्फ बड़ी बड़ी बातें करकर । संभाला है ख़ुदको हर मुश्किलों में यूं थोड़ा थोड़ा समझाकर । बनाई है अपनी करिअर यूं रात दिनभर जागकर । ज़िन्दगी के आए कई इम्तिहान कुछ सिखाकर गए तो कुछ जिताकर ।
ज़िन्दगी में आए कई इम्तिहान कुछ सिखाकर गए तो कुछ जिताकर अपनी ये करियर बनाई है ख़ुदको कुछ यूं तराशकर संभाला है ख़ुदको हर मुश्किल वक्त में थोड़ा थोड़ा समझाकर ज़िन्दगी में आए कई इम्तिहान कुछ सिखाकर गए तो कुछ जिताकर
यूंही मेरा नाम मुसीबत रख दिया है तुम सबने यकीन है इतना मुझे तुम सब पर अगर में ना आऊ तो ज़िन्दगी के अच्छे दिनों की कीमत ना समझ पाओगे आती तो हूं में हर बार तुम्हें कुछ अच्छा सिखाने लेकिन तुम्हीं सिखने के बजाय मुझे कोसते रहे चली तो में भी इक दिन जाऊंगी ही इसलिए डरा ना करो तुम मुझसे यूं भागो मत तुम मुझसे