@dr-brijesh-mahadev

Dr.BRIJESH MAHADEV
Literary Captain
43
Posts
1
Followers
1
Following

"रचनात्मकता भविष्य में सफलता की कुंजी है।"

Share with friends

मित्रता" और "अच्छे" संबंध, किसी "कीमती पुस्तक" की भांति होते हैं, इसको नष्ट करने में महज कुछ मिनट ज़रूर लगते हैं, किन्तु लिखने में वर्षों लग जाते हैं।

*एक बात सीख ली मैंने* *इस जहाँ में आ कर,* *जल्दी कामियाबी मिल सकती है* *हाँ में हाँ मिला कर।* 👉सुना है👇 *बात सीधी करने वालों के* *कई दुश्मन होते हैं पर* *चापलूसी करने वालों के* *गम भी कम होते हैं।* 🌷⚜️ *डॉ बृजेश महादेव* 🔱🌷

*दो ही चीजें ऐसी हैं जिन्हें देने में* *किसी का कुछ नहीं जाता...* *एक "मुस्कुराहट" और दूसरी "दुआ"* *हमेशा बाँटते रहिए...* *हमेशा बढ़ती रहेगी...!!* *मौन" और..."मुस्कान"...दोनों का "इस्तेमाल" कीजिए,* *मौन "रक्षा-कवच" है...तो मुस्कान "स्वागत-द्वार"...* 🌹 *🙏🏻। डॉ बृजेश महादेव।🙏🏻* ⚜️

🙏 *सुप्रभात* 🙏 *अपने सिद्धांतों के अनुसार चलने में इतनी गलतियां नहीं होती है जितनी दूसरो की परवाह करने में होती है।* 🙏🌹 *डॉ बृजेश महादेव* 🌹🙏

*गुणवान मनुष्य के संपर्क में रहकर सामान्य मनुष्य भी गौरव प्राप्त करता है,* *जैसे की फूलों के हार में रहकर "धागा" भी "मस्तक" के ऊपर स्थान प्राप्त करता है.* ⚜️ *डॉ बृजेश महादेव* ⚜️

*मुस्कुरा कर देखने और देखकर मुस्कुराने में बड़ा फर्क हैं।* *विपरीत परिस्थितियों में भी अपने आस्था विश्वास को बनाए रखें।* 💖 *डॉ बृजेश महादेव* 💖

*कल्पना बिना इच्छा नहीं इच्छा बिना लक्ष्य,लक्ष्य बिना सफ़लता नहीं सफ़लता बिना जीवन नहीं* *जीवन बिना प्रकृति नहीं प्रकृति बिना कुछ भी नहीं यही शाश्वत सत्य है!!* ⚜️ *डॉ बृजेश महादेव* 🙏

*किसी व्यक्ति के बर्बाद होने के 6 लक्षण होते हैं – नींद, गुस्सा, भय, तन्द्रा, आलस्य और काम को टालने की आदत.* *🙏डॉ बृजेश महादेव🙏*

*कुशल व्यवहार आपके जीवन का आईना है। इसका आप जितना अधिक इस्तेमाल करेंगे, आपकी चमक उतनी ही बढ़ जाएगी।* *डॉ बृजेश महादेव*


Feed

Library

Write

Notification
Profile