है धर्म वही जो कि जीवन संवार दे
है कर्म वही जो कि हस्ती निखार दे
अध्यात्म और विज्ञान एक सिक्के के दो पहलू हैं, अध्यात्म के बिना विज्ञान अंधा है और विज्ञान के बिना अध्यात्म मूढ़ है
बनी बनाई राहों पर चल देना है आसान अगर
पथरीली राहों पर चलकर बनती है पहचान मगर