मैं वाराणसी के एक छोटे से गांव का रहने वाला हूं, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक हूँ और वर्तमान में भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान द्वारा आयोजित सनदी लेखाकार परीक्षा के अंतिम वर्ष का छात्र हूँ ।
अब्र हो तुम, तुम ही धरा हो, तुम ही जल, आफ़ताब हो अब्र हो तुम, तुम ही धरा हो, तुम ही जल, आफ़ताब हो