Dr. Upma kumari, नाम : डॉ उपमा कुमारी जन्म दिवस : 16 अगस्त मूल स्थान : मुजफ्फरपुर शैक्षणिक उपाधि : बी . कॉम, एम. कॉम, पी एच डी स्वभाव : सरल , सहज , स्पष्ट , संवेदनशील , जिज्ञासु ,कर्मठ ! ख़ास शौक : पुस्तकें पढ़ना , संगीत सुनना , प्रकृति प्रिया ,और भ्रमण
Share with friendsनिराश होने के बाद मन के सामने दो ही विकल्प होते हैं,या तो वह टूटता है या वज्र की तरह कठोर हो जाता है,पर दोनों ही अवस्था में वह अपरिवर्तित नहीं रह पाता।