Shivam Antapuriya
Literary Captain
79
Posts
55
Followers
3
Following

उसी से उसी का मैं गम चाहता हूँ ये दम मेरा निकले वो दम चाहता हूँ नज़र से हमारे वो ओझल हुए हैं सफ़र पूरा हो ऐसा पथ चाहता हूँ ~ शिवम अन्तापुरिया लोग प्यार से प्यार करते हैं फ़िर मौत से क्यों डरते हैं

Share with friends

💐सुविचार 💐 वो इंसान नहीं है जो अपने वर्तमान के लिए किसी के भविष्य को दांव पर लगा दे या अपने वर्तमान को सँभालने के लिए किसी के भविष्य को उजाड़ दे शिवम अन्तापुरिया

अभी इतना किनारा सा किनारा हूँ नहीं मैं तेरी चाहत का आदी हूँ सितारा हूँ नहीं मैं लगेगा वक़्त मुझको भी चमकने में मेरे यारों बताओ क्यों तुम्हारा होकर भी तुम्हारा हूँ नहीं मैं शिवम अन्तापुरिया

_दुनियाँ को निशाने बनाने से अच्छा है कि..._ _अपने लक्ष्य को निशाना बनाओ..._ _शिवम अन्तापुरिया_

आस्तीन के साँप भला क्या गैरों पर प्रहार करेंगे जिनको तुम अपना कहते हो वो क्या नामर्द लड़ेंगे शिवम अन्तापुरिया लगता था शायद कि वो अब सुधर जाएगा नहीं था पता कि वो और ज्यादा बिगड़ जाएगा नहीं तो हम खुद को इतना लचीला नहीं करते गर होता पता कि वो सारे दाँव मुझपर ही आज़माएगा शिवम अन्तापुरिया

आज कुछ तो धक्का लगा ही होगा जब वो किसी की छाँव में होगा शिवम अन्तापुरिया

मोहब्बत इश्क में खोकर जमीं भी आसमाँ ढूँढे तुम नौका में बैठे हो हम लहरों में हैं डूबे शिवम अन्तापुरिया

उसी से उसी का मैं गम चाहता हूँ ये दम मेरा निकले वो दम चाहता हूँ नज़र से हमारे वो ओझल हुए हैं सफ़र पूरा हो ऐसा पथ चाहता हूँ ~ शिवम अन्तापुरिया

अब हर हाथों में फ़ौलादी भरना ही है काम मेरा भरतभूमि के कण कण में हैं वीरों का यशगान लिखा शिवम अन्तापुरिया

कभी यूँँ तुम नहीं आए कभी यूँँ हम नहीं आए हाँ याद दोनों करते रहे मगर वो मिल नहीं पाए शिवम अन्तापुरिया


Feed

Library

Write

Notification
Profile