"इश्क तेरा, जुनून मेरा,
खोना तुझ में, है सुकून मेरा"
अभी तो आसमान छूना बाकी है,
अभी कहां से मेरे हौसलों की शाम हुई
ये चाहतें,
ना जाने किस मोड़ तक, ले जायेंगी,
खबर नहीं है मुझे,
हसाएंगी या रुलाएंगी
सफर जिंदगी का आसान कर दो,
थामकर हाथ मेरा,
उम्र भर साथ चलने का ऐलान कर दो
खामोश निगाहों को भी,
कर लेने दो बातें,
कि याद रह जाए,
दिलों को ये मुलाकातें
किसने कहा डर जाएंगे,
बढ़ते कदम थम जाएंगे,
फौलादों से है हौसले,
"शिकस्त" को भी हराएंगे
यह सच है जिंदगी, तूने सिखाया बहुत है,
मगर,
सिखाने के बदले रुलाया बहुत है
हम जो देते हैं, वहीं वापस पाते हैं इसलिए.....
जो चाहते हो वो देना सीखो🌺
जिंदगी जुआ नहीं "दुआ" है,
इसे आजमाएं नहीं,
"कबूल" करें