सच्ची मित्रता क्या है?? मेरे विचार से मित्र वह है जो आपके हर सुख दुख में साथ खड़ा रहे विशेषकर समस्याओं के समय। जो हमारी आवाज से ही हमारे मन की बात का अंदाज़ा लगा ले और हमारे रूठने पर भी सहजता से हमें मना ले। जिसकी कमी हमें अक्सर खले, जिसके साथ हर खुशी बढ़ी हुई और मुश्किल कम होती महसूस हो, वही सच्चा दोस्त है।
कच्ची मिट्टी से भी गढ़ देता है वो हजारों चीजें, मुझे तो कुम्हार भी कुछ खुदा-सा दिखाई देता है|| ©drvibhav