Now that you have gone, There is nothing but Pain. I'll walk till the end of Time just to see you Again..!
ये वक्त का तकाज़ा है जनाब ये लम्हा आज है कल बीत जाएगा। समय सबका बदलता है। बुरा वक्त तुम्हारा भी आएगा।
फ़ासलों का क्या है, ऐसे ही मुंह उठाए चले आते हैं। नज़दीकियों का बस पता है, कुछ ही पलों में सारे फासले दूर हो जाते हैं।
दर बदर यू ही फिरता रहा, कभी सूरज सा तेज़ सवेरो मे तो कभी चंद्र के शीतल अंधेरों में। कभी खुशियों के पंख लगाए तो कभी अहसानों के बोझ तले। ज़िंदगी के हर मोड़ पे कुछ नया मिलता रहा। जाने अंजाने में एक भूल कर बैठा, मैं इंसानों के बस्ती मे, भगवान खोजता रहा।
An ocean of clouds and the splatter of rain. The bright yellow flowers dance and my heart; my heart is a child again.
The sky is a bright blue, the forest; a mix of green. The dappled sunlit path beckons me, to venues; I've never seen.