जीवनसाथी की सही पहचान होती है, 365 दिन साथ रहकर दिन रात। शादी के पहले चंद मुलाकातों में कुछ पता नहीं चलता, यह हैं सच्ची और #सीधी बात।।
रिश्ते हो या दोस्ती, अगर लोग पार करने लगे अपनी औकात। मर्यादा से बाहर निकलकर, तब करनी चाहिए #सीधी बात।।
Those green fields and farms, Yeilded by farmers sweat and warmth!! Yesterday, today, tomorrow and forever will remain the sign of India's purity, #IforIndia has grown, is growing and will grow surely!!
खुद कितना भी लड़ ले, पर दूसराें का कहां कुछ नहीं करते सहन। लड़-झगड़कर भी एक-दूसरे पर जान लुटाने वाले होते हैं भाई-बहन।।
सुरक्षित नहीं है भैय्या तेरे पास आना, या भिजवाना कंकू-चंदन-रोली। सुरक्षित नहीं है भैय्या तुझे अपने पास बुलाना, या भिजवाना मिठाई संग रेशम की डोरी।। सावधानी रखना हैं एक-दूसरे के लिए, बाहर खराब हैं हालात। तो सोचा इस रक्षाबंधन दे दूं, अपने भैय्या को यादों की ही सौगात।।