Dr Bandana Pandey
Literary Captain
15
Posts
0
Followers
1
Following

मैं एक शिक्षका जीवन से जीवन की भाव और अनुभूतियों के पन्नों से बीन कर शब्दों के मोती अहसास के धागों में जीवन के कुछ पल पिरोती हूँ। हृदय की जमींन पर अनुभूतियों का फूल खिलाती हूँ

Share with friends
Earned badges
See all

गम और खुशी दोनों ही बांटने से बढ़ते हैं इसलिए खुशी मिले तो उसे मुक्त हस्त से लुटा दो गम मिले तो उसे चुपचाप भुला दो

जिन्दगी सीधी राह चलती रही मन के मोड़ से गुजरते गुजरते राह टेढ़ी-मेढ़ी बनती गई

खुशियाँ मांगने से नहीं मिलतीं खुशियों को पाने के लिए खुश होना पड़ता है

स्वप्न में आसमान में उड़ना एक बीमारी का संकेत है किन्तु जागते हुए आसमान में उड़ने का सपना देखना सफलता की ओर बढ़ाया पहला कदम है।

जैसे पन्नों को पलटाये बिना किताब नहीं पढ़ी जा सकती है, ठीक वैसे ही कदम बढ़ाए बिना जिन्दगी की किताब नहीं लिखी जा सकती है


Feed

Library

Write

Notification
Profile