गम और खुशी दोनों ही बांटने से बढ़ते हैं
इसलिए खुशी मिले तो उसे मुक्त हस्त से लुटा दो
गम मिले तो उसे चुपचाप
भुला दो
जिन्दगी सीधी राह चलती रही
मन के मोड़ से गुजरते गुजरते
राह टेढ़ी-मेढ़ी बनती गई
खुशियाँ मांगने से नहीं मिलतीं
खुशियों को पाने के लिए खुश होना पड़ता है
स्वप्न में आसमान में उड़ना एक बीमारी का संकेत है किन्तु जागते हुए आसमान में उड़ने का सपना देखना सफलता की ओर बढ़ाया पहला कदम है।
जैसे पन्नों को पलटाये बिना किताब नहीं पढ़ी जा सकती है, ठीक वैसे ही कदम बढ़ाए बिना जिन्दगी की किताब नहीं लिखी जा सकती है