लिखना मेरा ज़िंदगी है। सुख, दुख, प्यार, चिंता सब कागज़ पर उकेर कर एक इन्द्रधनुष बनाती रहती हूं। जिसका रंग मुझे लगातार उत्साहित करता है, प्रेरित करता है।