Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021
Literary General
AUTHOR OF THE YEAR 2021 - NOMINEE

830
Posts
230
Followers
0
Following

फिजिसियन

Share with friends

बड़े बन जाओ लोगों में गल्ती सुधार तुम कर लो  ! कभी भी तुमको जो बोले उसे स्वीकार तुम कर लो !! गलतियाँ होतीं हैं सबसे सिखाती गलतियाँ हमको   ! विनम्रता के गुणों को भी सिखाती प्यार से हमको  !! @ डॉ लक्ष्मण झा परिमल    

जब असहिष्णुता सर पे चोट करती है ,मंहगाईयाँ सर चढ़ के जब तांडव मचाती है ,तभी कविता भी द्रवित होकर नयनों से आँसू बहाती है@परिमल

चलो विश्राम को छोड़े नया कोई काम ही कर लें ! पड़ें हैं वर्षों से पीड़ित उनका उत्थान ही कर लें !! @ परिमल

चलो विश्राम को छोड़े नया कोई काम ही कर लें ! पड़ें हैं वर्षों से पीड़ित उनका उत्थान ही कर लें !! @ परिमल

हमें लोगों से ही जुड़कर नया कोई काम करना है ! अकेले कुछ भी न होगा सबों के साथ चलना है !! @ डॉ लक्ष्मण झा परिमल

नया गीत हो नई रागनी , नव जीवन का गान करो ! जो दुबके और पीड़ित हैं , उनसब का उत्थान करो !! @ परिमल

करो तुम बात ही सबसे, उसे अपना बना लो तुम ! करो तुम प्यार की बातें, उसे खुद में छुपा लो तुम !! @ परिमल

नहीं कुछ भी यहाँ सबका, सदा रहता नहीं हर दिन ! करें क्यों हठ किसी से हम, नहीं रहता बराबर दिन !! @ परिमल

यह आकाश आज भला मौन क्यों है ? अनगिनत तारे नभ में जगमगा रहे हैं ! सब अपने में प्रकाश समेट लिया है , अपने घरों में तारे खुशियाँ मना रहे हैं !! @ परिमल


Feed

Library

Write

Notification
Profile