@raja-s-aaditya-gupta

Raja S Aaditya Gupta
Literary Captain
31
Posts
44
Followers
13
Following

Love to write poems and stories.

Share with friends

मैं चला, राहें अनेक मिली इक राह प्यार की ओर चली तितलियां रंग बिरंगी दिखी और दिल बाग़-बाग़ हो चली । झुमते-लहराते प्यार के साये में चलता चलता एक किनारे पहुँचा इक दायें उड़ चली, दूजी बायें क्यों? दोराहे पर दिल आ पहुँचा ।

इक शाम गुजर गई और इश्क़ की उम्र बढ़ गई।

जो मर मर कर जिया वो जीवन में कुछ नहीं किया

मैं एक बेवकूफ इंसान हूँ और मुझे खुद पर यकीन है एक दिन तुन्हें खो दूंगा ।

कुछ समझों मेरी इन हालातों को जरा देखों मेरी मासूमियत को आँखें मिलाओ और बताओ क्या मैं गलत हूँ?

न उम्र भर सुख है और न दुःख पल-पल आगे बढ़ती है ये दुनिया जो होना था वो हो गया, आगे बढ़ क्यों इतनी चिंता करता है "मनसुख"।

समय के साथ घड़ी के कांटे की तरह हर पल तेरे संग साया बन कर पीछे पीछे कदम से कदम मिलाकर जन्मों जन्म तक चलना चाहता हूँ ।

एक है, और एक ही रहेगा सफल जीवन का राज़ स्वास्थ्य से जुड़ा होगा ।

एक है, और एक ही रहेगा सफल जीवन का राज़ स्वास्थ्य से जुड़ा होगा ।


Feed

Library

Write

Notification
Profile