punam vaishnav
Literary Lieutenant
5
Posts
0
Followers
0
Following

None

Share with friends

एक स्वप्न जिसने मुझे झिझोड़ कर रख दिख दिया उसमें थी वो स्मृतियां जो कब की धूंधली हो चुकी लेकिन आज पुर्न: मेरे मन पर वो घर कर गयी वो भी तब जब मैं काफी दूर जा चुकी थी तब उस स्वप्न मैं थे तुम जो कब के जा चुके थे मेरी यादों से,मेरी बातो से, मेरे जीवन से परे स्वप्न टूटा तो याद आया कि मैं कुछ भूल रही हुं अरे! हा कि यह भी एक स्वप्न था और तुम भी अब एक स्वप्न ही हो जो अब टूट चुका हैं


Feed

Library

Write

Notification
Profile