Sunita Upadhyay
Literary Colonel
AUTHOR OF THE YEAR 2020,2021 - NOMINEE

141
Posts
1
Followers
0
Following

जब भी कलम चलती हैं, तकदीर भी बदलती हैं ।

Share with friends

शिक्षा ही है वह सशक्त हथियार ,जिससे करता मानव भवसागर पार

शिक्षा ही है वह सशक्त हथियार ,जिससे करता मानव भवसागर पार

जीवन बदलाव में है ठहराव में नही।

जिन्दगी में हादसों ने इतना शोर किया है कि खुशी की आहट से भी मन डर जाता है।

जीवन बहुत है अनमोल,कठिन है सफर मुश्किलों से लड़ो,आसान हो जाएगा ये सफर

इस जीवन की यात्रा का अंतिम पड़ाव मृत्यु ही है। इसीलिए जब तक जीवन है , आनंद लें।

अपने लक्ष्य की पतंग को ऊंचाई तक ले जाए,किंतु अपने लक्ष्य प्राप्ति हेतु किसी और की पतंग ना काटे। मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाए सुनिता उपाध्याय

मन कह रहा आज मेरा यादों में उनकी वक्त है ठहरा छूकर देखने को चाहे दिल मेरा लेकिन उनका तो है मेरी यादों में बसेरा

माँ तेरी महिमा है अपरम्पार तुझको नमन मेरा बारम्बार नही मांगती तू धन और दौलत मुझे हर खुशी मिले बस यही है तेरी हसरत


Feed

Library

Write

Notification
Profile