संजय असवाल "नूतन"
Literary General
AUTHOR OF THE YEAR 2020,2021 - NOMINEE

388
Posts
82
Followers
2
Following

शिक्षक,लेखक,कवि,सामाजिक चिंतक, पर्यावरणविद

Share with friends
Earned badges
See all

वो बात करने से अब कतराने लगा है, आंख मिला कर नज़रे चुराने लगा है, उसके दिल में शायद किसी और ने दस्तक दे दी, इसलिए वो मुझसे मिलने से भी घबराने लगा है।

परख न थी मुझे लोगों की, मुस्कराहट पे उनके यकीं कर बैठा, मतलबी,स्वार्थी चेहरों पर अपना दिल साझा कर बैठा।

बेवजह तो ना था तुमसे यूं मिलना, गुजरे पलों का हिसाब जो बाकी था तुमसे।

उसकी मुस्कराहट के दीवाने थे कभी हम, आज ये सोच के हम हंस देते हैं। नींदों में ना जाने क्यूं मेरे ब्रेक सा लग गया, जब से मुझे उनसे थोड़ा सा इश्क हो गया। दिल में तूफ़ान दिमाग में हलचल सी है, पता नहीं हमे कहां जाना था और हम कहां पहुंच गए। बेवजह तो ना था तुमसे यूं मिलना, गुजरे पलों का हिसाब जो बाकी था तुमसे। खुद को मुझसे कभी दूर ना करना, तेरे कांधे की जरूरत उम्र भर रहेगी मुझे।


Feed

Library

Write

Notification
Profile