सबका खेवनहार है, एक वही मल्लाह हिन्दी में भगवान है, अरबी में अल्लाह अरबी में अल्लाह, रंग अनेक हैं उसके उसके सारे स्थान, ढंग अनेक हैं उसके महावीर कविराय, न कोई कुनबा-तबका बीच घिरे मझधार, नाखुदा है वो सबका •••
ज़िंदगी तुझको नहीं है उस्तवारी हाय-हाय मौत का मातम हुआ है ग़मगुसारी हाय-हाय रात सरहद पर चली थी गोलियाँ फिर दोस्तो आ पड़ा है देश पर फिर वक़्त भारी हाय-हाय —महावीर उत्तरांचली
// दोहा // लक्ष्य कठिन पर दुख नहीं, चले चलो दिनरात कोरोना व्यापक सही, देंगे उसको मात —महावीर उत्तरांचली
// दोहा // अन्धकार का नाश हो, यह प्रकाश की जीत कोरोना के मध्य यूँ, गा खुशियों के गीत —महावीर उत्तरांचली