Ananya Singhal
Literary Captain
70
Posts
1
Followers
1
Following

just a beginner who is attracted towards the beauty of words N want to spread my feelings through and would love to connect the opposite shores of the sea

Share with friends

भारतीयों की चाय की प्याली है न्यारी दिल से दिल तक का सफर तय करती ये दिल्ली वाली चारो ओर चर्चे होते चटपटी चमकदार के आओ अनगिनत लाभ गिने इस अद्भुत अभिप्राय के

भारतीयों की चाय की प्याली है न्यारी दिल से दिल तक का सफर तय करती ये दिल्ली वाली चारो ओर चर्चे होते चटपटी चमकदार के आओ अनगिनत लाभ गिने इस अद्भुत अभिप्राय के

तेरी सोच से परे है, ये स्तंभ जो खड़े है, करता जा तू कर्म बस, साथ मुरलीधर खड़े है। जब जब ङगमगाएगा तू सहारा मिलेगा तुझे कृष्ण कन्हैया का नोका तेरी होगी पार गीता का भी ये ही सार।

जब बैठे कृष्ण- कन्हैया, हाथ में ले अपनी मुरली, दौड़ी -दौड़ी सखियां आई, सुन मुरली की धुन सुरीली। एक कहती गोपाला मेरा, दूजी ने माना प्रियतम है, अनन्य प्रेम देख मुरलीधर के लिए, प्रसन्नचित हुआ यमुना मैया का तीरा है।

राम नाम रट ले रे बंदे और राम जानकी के गुण गाए जा प्रेम की इस खूबसूरत बगिया को तू जीवन भर सजाये जा गुलदस्ता बना फूलों का बांटता चल गली-गली राम नाम के मोती जोड़कर माला हर गले में पहनाए जा

मन निर्मल सा भोली सी मुस्कान है मोहने की काबिलियत जिनमे सबको इनसे प्यार है भगवान के फरिश्ते जो आज उन्हीं लाडलों का दिन है

मन निर्मल सा भोली सी मुस्कान है मोहने की काबिलियत जिनमे सबको इनसे प्यार है भगवान के फरिश्ते जो आज उन्हीं लाडलों का दिन है

दिल वालों की दिल्ली सजी भाव भरे फूलो से मंत्र मुग्ध हुए अतिथि दिलकश आतिथ्य एंव वैभव से

हमे इतना छोटा आंकने की जरूरत नहीं है सबका दिलों जान से करने वालो में से है जनाब!! छोटी तो तुम्हारी सोच-समझ है जो तुमने एक कोहिनूर को आम हीरा समझ लिया है


Feed

Library

Write

Notification
Profile