अजी जाएंगे कहाँ हम
दिल मेरा टूटा है,
तेरा दिल तो अभी भी मेरा ठिकाना है..।
#pain #इश्क़
ज़िंदगी तो राख है
बस ऊपर-ऊपर आग है,
दूसरों पर टिकती हैं जाके आँखें लेकिन
यहाँ हर एक दामन पर दाग है..।।
-#अन्विता की कलम
इश्क़ तेरा जुनून बन गया है
तुझे देखना ही दिल का सुकून बन गया है,
अश्क मेरे ये झूठे नहीं है
रोज़ तुझसे मिलने की ख्वाइश अरमान बन गया है।
- अन्विता