ananya rai
Literary Colonel
AUTHOR OF THE YEAR 2020,2021 - NOMINEE

54
Posts
58
Followers
11
Following

Owner :-@aaryahealingcentre Owner :-@nanhipahalfoundation VEDIC HEALER /NUMEROLOGIST/REIKI HEALER AUTHOR/POET/ SPEAKER/LIFE COACH

Share with friends
Earned badges
See all

खुशियों की फुलझड़ी छोड़ना अच्छा लगता है प्यार बिछाना प्यार ओढ़ना अच्छा लगता है।। सब एक ही रब के बंदे सबको शीश झुकाती हूँ हाथ मिलाना हाथ जोड़ना अच्छा लगता है।। ©अनन्या राय पराशर

: मैं डरी मैं रोई मैं चीखी मैं चिल्लाई लेक़िन कभी पीछे नहीं हटी क्योंकि हार मान लेना कोई ऑप्शन नहीं होता । ©अनन्या राय पराशर

मन का उधड़ा वसन है सिलेगा नहीं फूल उपवन मे कोई खिलेगा नहीं यूँ तो मुझसे भी बेहतर मिलेंगे मगर मेरा पर्याय तुमको मिलेगा नहीं..!! अनन्या राय पराशर

मुस्कानों से इन अधरो की अनबन होना बाकी है सांझ ढली तो बुझा बुझा घायल मन होना बाकी है अभी अभी दो आंसू टपके है मेरी इन आंखो से अभी तुम्हारी यादों का सम्मेलन होना बाकी है..।। ©Ananya Rai Parashar

मन का उधड़ा वसन है सिलेगा नहीं फूल उपवन मे कोई खिलेगा नहीं यूँ तो मुझसे भी बेहतर मिलेंगे मगर मेरा पर्याय तुमको मिलेगा नहीं..!! अनन्या राय पराशर

आसमां मिल गया पर जमीं रह गई और पलकों पे थोड़ी नमी रह गई सारी दुनिया मुझे मिल गई है मगर ज़िन्दगी में तुम्हारी कमी रह गई।। ©Ananya Rai Parashar

चलने की हिम्मत कर रस्ता निकलेगा। बर्फ पिघलने से ही दरिया निकलेगा।। बोलो,देखो,सुनो प्यार से गैरों को। निश्चित ही इसमें से रिश्ता निकलेगा।। अनन्या राय पराशर..💐💐

हर इक आंख नम है भरी है उदासी मेरे रूबरू कुछ अभी है उदासी।। मरासिम है बरसों का हैरानी क्या अब के ऐसा नहीं है नयी है उदासी।। ©अनन्या राय पराशर

मन की हर मुराद पूरी ही हो, ऐसा भी नहीं है, जिन्दगी की हर बातअधूरी हो,ऐसाभीनही है।। फूल खिलते हैं फिर मुरझा जाते हैं साहिब, समय एक सा रहे हरबार, ऐसा भी नहीं है।। ©अनन्या राय पराशर


Feed

Library

Write

Notification
Profile