Ruchika Rai
Literary General
AUTHOR OF THE YEAR 2021 - WINNER

480
Posts
77
Followers
0
Following

अपने उद्गार को कागज पर उतारती हूँ

Share with friends
Earned badges
See all

महिलाओं का भावनात्मक रूप से सुदृढ़ होना ही असली महिला सशक्तिकरण है।

आशा का दामन थाम जीवन नैया से हम आसानी से हर मुश्किलों को पार कर सकते हैं।

कृतज्ञता हमें विनम्र बनाकर जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में सहायक होती है।

नफरत दिलों की चलो हम मिटायें, प्यार के रंग में हम रंग जाएं, ईर्ष्या द्वेष क्रोध की होलिका जलाकर, खुशियों के साथ हम चलो होली मनाएं।

साहस से बड़ी कोई शक्ति नही ,जब आप यह समझ लेंगे तो निडर हो जायेंगे

निर्णय लेने वक़्त ही साहस की जरूरत होती है,एक बार निर्णय लेने के बाद धीरे धीरे हम लक्ष्य की तरफ बढ़ते ही जाते हैं।

प्रेम प्रकृति के हर कण कण में है।प्रेम के बिना धरती की खूबसूरती की कल्पना बेमानी है।

नही उन्नति और तरक्की होती,जिस घर में बेटी की इज्ज़त नही होती।

जन्मदात्री तुम,तुम पालनहार हो याचक बनना धर्म नही हर संकट में तैयार रहो।


Feed

Library

Write

Notification
Profile