संदीप सिंधवाल
Literary Colonel
305
Posts
73
Followers
0
Following

An Author and A Chef

Share with friends

गुरु एक विशाल वृक्ष है जिसकी छत्र छाया में कई नन्हे पौधे अपना भविष्य बनाते हैं।

सुबह का समय ऊर्जावान, दिन गतिमान, शाम फलदाई और रात शांतिदाई होती है।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भरात भगिनी भरात पाकर धन्य हुआ, सहोदरा का प्यार। रेशम का एक धागा, रोके हर इक वार।। रोके हर इक वार, नहीं जिसका कोय तोड़। हर पग साथ देती, जीवन के हर इक मोड़।। कहे अनुज संदीप, भगिनी देव तुल्य अनन्य। स्नेह जान जोत से,भरात जग में हुआ धन्य।।

रक्षाबंधन त्यौहार वो, देता है जो उमंग। अपनों के मेल भाव से, चलती है प्रेम तरंग।। संदीप सिंधवाल

जब बड़ी बहन साथ चलती थी किसी की क्या मजाल जो मेरी तरफ घूर कर भी देखे। _संदीप सिंधवाल

बचपन के उस साहस को देखा जब मेरी दीदी भिड़ जाती बड़ों बड़ों से मुझे बचाने को। _संदीप सिंधवाल

दीदी हम बड़े क्यों हो जाते हैं तुझसे जुदा हो के सब छूट गया तेरे परिवार मेरा परिवार में सब टूट गया। _संदीप सिंधवाल

दीदी लोग मां की ही गाथा गाते हैं सच है, पर मेरी दीदी उस से बढ़ के तू साथ थी मेरे पास सब था। _संदीप सिंधवाल

दीदी हद तो तब थी जब हर बात मुझसे ले के तू अपने सर लेती थी बापू की पिटाई से मुझे बचाने को _संदीप सिंधवाल


Feed

Library

Write

Notification
Profile