बहुत गहरे से इस्तेमाल करते हैं हमे , हमारे लोग …
जिनकी फ़िक्र में गले जा रहे हैं…
उनके लिए मैं बस एक काम की चीज़ हूँ…
सबसे नज़र बचा के , तुझे नज़र भर के देखना
वो बादल का बरसना , वो ज़मीं का महकना
प्यार सच्चे हुआ करते थे
दिल अच्छे हुआ करते थे
हम जब बच्चे हुआ करते थे
शहर में कोइ अपना रहता हैं चलो मिलके आते हैं
मुरझाया हैं मन बरसों से, ज़रा खिलके आते हैं
हज़ारों हैं डर ज़माने में, किस किस से डरता रहेगा
एक को चुन ले या सब छोड़ दे, ये तो चलता रहेगा
आज तुम्हे मैने जाते हुवे देखा
प्रेम को फिर मैने आते हुवे देखा
एक बदली सी आती हो तुम, सूरज को भी छुपा देती हो,
मैं कितना बचता हुं तुम से , आखिर तुम अंग लगा लेती हो
यदि आप जान जाएँगे कि लोग मृतकों को कितनी जल्दी भूल जाते हैं, तो आप लोगों को प्रभावित करने के लिए जीना बंद कर देंगे।
~ क्रिस्टोफ़र वॉकन
जैसा आपके साथ हुआ ग़लत ,
वैसा ही व्यवहार आप दूसरों के साथ कर रहे हैं..
ऐसे ही 'जी' रहें हैं ,तो क्या ख़ाक 'जी' रहे हैं.......