Rashmi Rawat
Literary Colonel
45
Posts
39
Followers
0
Following

जीवन में रंग बिखरे हुए हैं भांति भांति के, मैं बस उन रंगों को महसूस कर कलम से पन्ने रंगने का प्रयास करती हूँ।

Share with friends

एक चिकित्सक जो धन से पहले रोगी की चिंता करता है, धरती पर ईश्वरतुल्य है। रश्मि रावत

स्वार्थी मनुष्य आपको तभी तक सम्मान देता है जब तक उसको आपमें स्वार्थ नजर आता है। अतः पारखी बनिये। क्योंकि ऎसे मनुष्य कभी दीमक की तरह आपको धीरे-धीरे खोखला करते हैं और कभी आपकी पीठ पर वार भी कर सकते हैं। रश्मि रावत

प्रकृति सौंदर्य से लबालब, रहस्यों से भरपूर, अन्नपूर्णा सी दयालु, महाकाली सी विकराल, ज्ञान और विज्ञान से परे। रश्मि रावत

प्रकृति, सौंदर्य से लबालब, रहस्यों से भरपूर, अन्नपूर्णा सी दयालु, महाकाली सी विकराल,ज्ञान और विज्ञान से परे। रश्मि रावत

बच्चे भिन्न प्रजाति बीज की तरह अन्तर्निहि भिन्न भिन्न प्रतिभाओं से भरपूर। रश्मि रावत

बढती आबादी और शहरीकरण ने वन्यजीवन को संकटग्रस्त कर दिया है और प्राकृतिक संतुलन भी बिगाड़ा है। रश्मि रावत

बढती आबादी और शहरीकरण ने वन्यजीवन को संकटग्रस्त कर दिया है और प्राकृतिक संतुलन भी बिगाड़ा है। रश्मि रावत

माता-पिता की शुभकामनाएं ईश्वर के आशीष के समान हैं। उनके ह्रदय से शुभकामनाओं का अनन्त भंडार कभी रिक्त नहीं होता। रश्मि रावत

ईश्वर ने जो लिखा है उससे अधिक कुछ नहीं मिल सकता, एक अतिरिक्त दिन तो क्या! एक अतिरिक्त क्षण भी नहीं। अतः प्रत्येक क्षण को सकारात्मकता के साथ भरपूर जीया जाना ही उत्तम है। रश्मि रावत


Feed

Library

Write

Notification
Profile